सिर्फ ₹10,000 में शुरू करें ये धाकड़ बिज़नेस! कम निवेश, ज़बरदस्त मुनाफा – जानिए पूरी जानकारी
By Baniya Mind
क्या आप बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है, वह भी कम बजट में, तो ₹10,000 में भी आप एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, बस सही आइडिया की ज़रूरत है।
Image: iStock
बिज़नेस आइडिया – अगरबत्ती बनाने का काम
अगरबत्ती बनाना आसान और कम लागत वाला बिज़नेस है, क्योकि अगरबत्ती बनाने वाला मशीन ₹5,000 तक आसानी से मिल जाता है।
Image: iStock
कहां से मिलेगा सामान?
अगरबत्ती बनाने की सामग्री आप थोक में लोकल मार्केट या किसी ऑनलाइन सप्लायर से ले सकते है।
Image: iStock
जगह की ज़रूरत कम
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसको शुरू करने के लिए बहुत ही कम जगह की जरूरत होती है, यानि आप घर के किसी कोने से शुरू कर सकते हैं।
Image: iStock
कितनी होगी कमाई?
रोजाना आप 3-4 घंटे काम करके 600-800 रूपये कमा सकते है, यानि महीने का 20,000 से ज्यादा की कमाई हो सकती है।
Image: iStock
मार्केटिंग कैसे करें?
अपने उत्पाद को आप दुकानों में सप्लाई करें, लोकल मंडियों में बेचें और सोशल मीडिया पर प्रमोट करें। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी सेल कर सकते है।
Image: iStock
सरकार की मदद लें
इस बिजनेस को आप बड़े स्तर में भी कर सकते है। इसके लिए MSME या मुद्रा योजना से लोन लेकर आप बिज़नेस को बड़ा बना सकते हैं।
Image: iStock
शुरू करने के लिए टिप्स
✔ छोटे से शुरू करें
✔ गुणवत्ता बनाए रखें
✔ नियमितता और भरोसे से ग्राहक बढ़ाएँ
Image: iStock
ये भी पढ़े