Image: iStock

Work From Home Business Idea: पैसा कमाना है, तो घर से शुरू करें ये कम लागत वाले बिज़नेस

क्या आप घर से पैसा कमाना चाहते है, तो घर बैठे शुरू करें ये शानदार बिज़नेस आइडिया! होगी अच्छी कमाई। 

Image: iStock

बुटीक या टेलरिंग सर्विस 

इस बिजनेस को कोई भी महिला घर से ₹5,000 – ₹10,000 के निवेश में शुरू कर सकती है। घर से कस्टमाइज्ड कपड़े बनाकर बेचें, अच्छी कमाई होगी। 

Image: iStock

फ्रीलांसिंग सर्विसेस 

इसके लिए आपके पास डिजाइनिंग, राइटिंग या मार्केटिंग स्किल होने चाहिए। आप Fiverr, Upwork प्लेटफार्म पर घर बैठे काम कर सकते है। इसके लिए सिर्फ इंटरनेट और लैपटॉप चाहिए। 

Image: iStock

होम बेकरी बिज़नेस 

₹8,000 – ₹12,000 के निवेश में बिजनेस शुरू करे। बर्थडे केक, कुकीज़, कपकेक बनाकर बेचें। सबसे पहले लोकल मार्केट से शुरुआत करे। 

Image: iStock

क्राफ्ट या होम डेकोर आइटम्स 

DIY आइटम्स बनाकर ऑनलाइन बेचें, जिसके लिए आप ₹2,000 – ₹5,000 का इन्वेस्टमेंट कर सकते है। Etsy और सोशल मीडिया से ऑर्डर लें। 

Image: iStock

पैकिंग और गिफ्टिंग सर्विस  

त्योहार सीजन में इस बिजनेस कि बहुत डिमांड होती, तो आप इस बिजनेस को भी घर से शुरू कर सकते है। इसके लिए ₹3,000 – ₹7,000 निवेश करना पढ़ सकता है।  

Image: iStock

इन चीजों का रखे ध्यान 

बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करे, छोटे से शुरू करे और बिजनेस प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे।  

Image: iStock

ये भी पढ़े 

Business Idea: सिर्फ ₹10,000 में शुरू करें ये धाकड़ बिज़नेस! 

Image: iStock