Business Ideas: लाखो की कमाई करना है, तो स्टार्ट करे ये बिजनेस

Produced by : Rajeev

ऑनलाइन सेल्लिंग

Niche प्रोडक्ट जैसे Toys, मोबाइल एक्सेसरीज जैसे खास उत्पाद ऑनलाइन Amazon, या Flipkart  पर बेचें। अपना व्यवसाय पंजीकृत करें और मार्केटिंग पर ध्यान दें। सालाना कमाई 4-5 लाख। 

Image: iStock

डिस्पोजेबल पेपर प्लेट और कप निर्माण

भारत में प्लास्टिक प्रतिबंध के कारण बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिस्पोजेबल पेपर प्लेट और कप निर्माण का व्यापार शुरू करे। सालाना कमाई 6-7 लाख। 

Image: iStock

प्रिंटिंग व्यवसाय

कार्ड और फ्लेक्स बैनर जैसी वस्तुओं की प्रिंटिंग और फोटोकॉपी का बिजनेस व्यस्त इलाकों में स्टार्ट करे। इसमें सालाना कमाई 3-4 लाख तक हो सकती है। 

Image: iStock

कैटरिंग व्यवसाय

शादी-कॉर्पोरेट समारोहों जैसे आयोजनों के लिए भोजन सेवाएँ प्रदान करने के लिए कैटरिंग का व्यापार शुरू करे, इसमें गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सालाना कमाई 4-5 लाख। 

Image: iStock

कंसल्टिंग एजेंसी व्यवसाय

आपको जिस भी फील्ड में रूचि है, उसका सलाह देने के लिए कंसल्टिंग एजेंसी का बिजनेस शुरू करे। सालाना कमाई 5-6 लाख हो सकती है, जो आपके कौशल पर निर्भर है। 

Image: iStock

फ़ूड ट्रक व्यवसाय

ऑफ़िस, स्टेशन और यूनिवर्सिटी जैसे ज़्यादा ट्रैफ़िक वाले इलाकों में फ़ूड ट्रक बिजनेस शुरू करके स्वादिष्ट  व्यंजन परोसें। सालाना कमाई 6-7 लाख, निर्भर करता है लोकेशन पर। 

Image: iStock

क्लाउड किचन

ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म जैसे Zomato, Swiggy का उपयोग करके केवल एक विशिष्ट व्यंजन में विशेषज्ञता वाला डिलीवरी फ़ूड बिजनेस शुरू करे। सालाना कमाई 5-6 लाख। 

Image: iStock

कृपया ध्यान दें

कमाई अनुमानित है जो स्थान, बाजार, परिस्थितियों और व्यक्तिगत प्रयास पर निर्भर करती है। व्यापार चलेगा या नहीं, इस पर लेखक या वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा। 

Image: iStock

ये भी पढ़े। 

Business Idea: सिर्फ ₹10,000 में शुरू करें ये धाकड़ बिज़नेस!

Image: iStock