स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, पढ़ाई के साथ कमाई
Produced by : Baniya Mind
1. फ्रीलांसिंग
यदि आपको कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन, वीडियो एडिटिंग किसी में रूचि है, तो आप रोजाना 2-3 घंटे Upwork, Fiverr जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर काम करके अच्छा कमाई कर सकते है।
Image: iStock
2. सोशल मीडिया मैनेजमेंट
आप छोटे बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक के लिए पोस्ट या रील्स बनाकर पैसे कमा सकते है। अभी के समय सोशल मीडिया काफी ट्रेंड कर रहा है।
Image: iStock
3. ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस
बिना स्टॉक के Shopify या Meesho जैसे ऐप से आप प्रोडक्ट बेच सकते। इसके लिए आपको मार्केटिंग आनी चाहिए। साथ ही ड्रॉपशिप्पिंग के बारे में पता होना चाहिए।
Image: iStock
4. होम ट्यूटर या ऑनलाइन ट्यूटर
आपको जिस भी विषय में पकड़ हो, उस विषय में होम टूशन या ऑनलाइन टूशन पढ़ना शुरू कर सकते है, पढ़ाई के साथ आपकी कमाई भी हो जाएगी।
Image: iStock
5. यूट्यूब चैनल शुरू करें
आपको जिस भी चीज में रूचि है, जैसे खाना बनाना, डांस करना आदि उस Niche पर यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है और रोजाना 1 वीडियो अपलोड कर सकते है।
Image: iStock
6. रिसेलिंग बिजनेस
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के दूसरे के प्रोडक्ट को बेचकर आप महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है।
Image: iStock
7. DIY प्रोडक्ट्स बेचना
हाथ से बने हुए प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन Amazon, Flipkart या Meesho जैसे प्लेटफार्म पर बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
Image: iStock
8. कॉलेज इवेंट फोटोग्राफी
आजकल कॉलेज, स्कूल या छोटे-छोटे पार्टी होते रहते है, जहा फोटो की जरूरत होती है, ऐसे में आप फोटो खींचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
Image: iStock
9. ब्लॉगिंग करें
यदि आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप है तो आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
Image: iStock
10. चाय स्टॉल
आप सुबह और शाम को एक-दो घंटे चाय स्टॉल लगा सकते है, और रोजाना आराम से 1000 रूपये की कमाई कर सकते है। चाय बेचना कोई बुरी बात नहीं है।
Image: iStock
ध्यान दे
बताए गए को शुरू करने से पहले सोच विचार ले, तभी कोई बिजनेस शुरू करे। ये सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से बताया गया है। बिजनेस चलेगा या नहीं इसकी जिम्मेदारी लेकख या वेबसाइट की नहीं होगी।
ये भी पढ़े
Business Ideas: लाखो की कमाई करना है, तो स्टार्ट करे ये बिजनेस