एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून, 2025 को बंद होगा। अलॉटमेंट 27 जून और लिस्टिंग 1 जुलाई 2025 को हो BSE, NSE में हो सकता है।
Image: iStock
Price Band
कंपनी अपने शेयरों की कीमत ₹380 से ₹400 प्रति शेयर के हिसाब से पेश कर रही है, जिसमें लॉट साइज 37 शेयरों का है। वही, फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर है।
Image: iStock
Issue Size
कंपनी आईपीओ के जरिए कुल ₹852.53 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें ₹400 करोड़ की ताजा शेयर बिक्री और 1,13,13,130 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
Image: iStock
IPO Reservation
50% शेयर योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII ) के लिए और 35% शेयर Retail निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।
Image: iStock
IPO Lot Size
रिटेल निवेशक 1 लॉट (37 शेयर) के लिए ₹14,800 से लेकर 13 लॉट के लिए ₹1.92 लाख, S-HNI 14 लॉट (₹2.07 लाख) से शुरू होकर 67 लॉट (₹9.91 लाख) तक, B-HNI 68 लॉट (₹10.06 लाख) तक आवेदन कर सकते हैं।
IPO Promoter Holding
पदम कुमार अग्रवाल और वरुण कुमार अग्रवाल एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड कंपनी के प्रोमोटर्स है।
Image: iStock
IPO Managers and Registrar
Motilal Oswal Investment Advisors Limited, IIFL Capital Services Limited, Jm Financial Limited कंपनी के मैनेजर और Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है।
Image: iStock
Disclaimer
यह केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते है। निवेश से पहले कृपया अपने स्तर पर उचित शोध एवं एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
Also Read This
Aakaar Medical Technologies IPO: 20 जून को खुल रहा है ये आईपीओ, देखे पूरी डिटेल।