Business Ideas: मालामाल बनाएंगे ये 7 धांसू बिजनेस आइडिया,कम इन्वेस्टमेंट में होगी बंपर कमाई
Produced by : Baniya Mind
7. टिफिन/होम फूड सर्विस
ऑफिस या हॉस्टल इलाकों में टिफिन सर्विस की बहुत डिमांड होती है, ऐसे मैं आप 10 हजार के इन्वस्टमेंट में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
Image: iStock
6. फ्रूट जूस या कुल्फी-आइसक्रीम कियोस्क
गर्मियों के सीजन में इस बिजनेस कि बहुत डिमांड होती है, आप थोड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
Image: iStock
5. क्लाउड किचन बिजनेस
Swiggy या Zomato जैसे कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, महीने में लाखो की कमाई हो सकती है।
Image: iStock
4. घर पर मसाले पैकिंग बिजनेस
इसकी जरूरत हर किसी को होती है, कम जगह में, घरेलू महिला भी इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं, और अच्छी कमाई कर सकती है।
,
Image: iStock
3. बुटीक या कस्टमाइज़्ड सिलाई सेंटर
एक बार इन्वेस्टमेंट और सालो भर कमाई, महिलाओं के लिए ये बिजनेस बेस्ट ऑप्शन है, आप इस बिजनेस से महीने का 30 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते है।
Image: iStock
2. EV चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस
आज के समय इलेक्ट्रिक वाहनों कि डिमांड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आप EV चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू करके हर महीने मोटी कमाई कर सकते है।
Image: iStock
1. AI और डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस
आने वाले समय में हर बिजनेस को डिजिटल ग्रोथ की जरूरत होगी. कंपनी को AI और डिजिटल मार्केटिंग सर्विस देकर आप अच्छी कमाई कर सकते है।
Image: iStock
ध्यान दे
इस लेख सिर्फ जानकारी के लिए दी गई है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सोच-विचार और मार्किट रिसर्च या एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।
Image: iStock
ये भी पढ़े
स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, पढ़ाई के साथ कमाई
Image: iStock
Learn more