Business Idea for Housewife: हाउसवाइफ घर बैठे शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर गृहिणी बन सकती है सेल्फ डिपेंडेंट!
Produced by : Baniya Mind
बिज़नेस आइडियाज
अगर आप एक गृहिणी हैं और घर के कामों के साथ हर महीने कुछ कमाई भी करना चाहती हैं, तो ये 5 बिजनेस आइडिया आपके लिए परफेक्ट हैं।
Image: iStock
1.
टिफिन सर्विस
– लागत: ₹5,000 से 10,000
– ऑफिस जाने वाले या स्टूडेंट्स को टिफिन सर्विस देना
– स्वाद + स्वच्छता पर ज्यादा फोकस करे।
Image: iStock
2. सिलाई-कढ़ाई या बुटीक बिजनेस
– लागत: ₹10,000 से 15,000
– अपने हुनर से बनाए कपड़े, ब्लाउज, बेडशीट आदि सेल करे।
– मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे।
Image: iStock
3. कैंडल और अगरबत्ती मेकिंग
– लागत: ₹3,000 – ₹8,000
– त्योहारों, पूजा और सजावट में इसकी हाई डिमांड होती है।
– घर पर बनाएं, लोकल दुकानों एवं ऑनलाइन बेचें
Image: iStock
4. ट्यूशन क्लासेस
– लागत: ₹0 (सिर्फ पढ़ाने का ज्ञान)
– बच्चों को घर बुलाकर पढ़ाएं या ऑनलाइन क्लास लें
– क्लास 1 से 8 तक बढ़िया स्कोप है।
Image: iStock
5. ऑनलाइन रिसेलिंग
– लागत: ₹0 (सिर्फ मोबाइल चाहिए)
– घर बैठे प्रोडक्ट बेचें
– हर ऑर्डर पर कमीशन कमाएं
Image: iStock
ध्यान दे
इस लेख सिर्फ जानकारी के लिए दी गई है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सोच-विचार और मार्किट रिसर्च या एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।
Image: iStock
ये भी पढ़े
Best Business Ideas for College Students: स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, पढ़ाई के साथ कमाई
Image: iStock
Learn more