Business Idea from home : फोन से शुरू किया ये बिजनेस, और अब कमा रही है ₹1 लाख महीना!

Produced by : Baniya Mind 

यूनिक बिजनेस आईडिया 

क्या आप भी दिनभर मोबाइल चलाते हैं? तो अब उसे कमाई का जरिया बनाइए! जानिए एक ऐसा क्रिएटिव बिजनेस जो सिर्फ आपके मोबाइल से चल सकता है। 

Image: iStock

ग्राफिक डिजाइनिंग सर्विस 

बड़े से छोटे कंपनी के लिए Logo, पोस्टर, आदि डिज़ाइन करे। डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों, इंस्टा पेज, यूट्यूबर से काम लें। घर बैठे freelancing से कमाई करें

Image: iStock

क्या चाहिए? 

– एक अच्छा स्मार्टफोन – Canva, PixelLab या Adobe Express जैसे फ्री ऐप – थोड़ी क्रिएटिव सोच और सीखने की इच्छा

Image: iStock

लागत कितनी चाहिए ? 

मोबाइल, पहले से है तो शून्य, फ्री ऐप्स से काम शुरू करे। इसके बाद कुछ कमाई होने के बाद टूल के लिए 1000 से 2000 रूपये इन्वेस्ट कर सकते है।  

Image: iStock

कहाँ से सीखे डिजाइनिंग 

यदि आपको कुछ भी डिज़ाइन करना नहीं आता है, तो आप यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है, या किसी डिजाइनिंग कोर्स खरीद सकते है। 

Image: iStock

कमाई कितनी हो सकती है? 

– एक लोगो डिज़ाइन = ₹500 – ₹2,000 – पोस्टर = ₹200 – ₹500 – रोज़ाना 3-4 क्लाइंट मिलें तो ₹30,000 – ₹1 लाख तक की कमाई संभव

Image: iStock

क्लाइंट कहां से लाएं? 

– Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी साइट्स पर प्रोफाइल बनाएं – Instagram और Facebook ग्रुप्स में काम प्रमोट करें – कॉलेज, कोचिंग सेंटर, लोकल ब्रांड्स से कॉन्टैक्ट करें

Image: iStock

ध्यान दे 

इस लेख सिर्फ जानकारी के लिए दी गई है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सोच-विचार और मार्किट रिसर्च या एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। 

Image: iStock

ये भी पढ़े 

Business Ideas for 12th Pass Students: 12वीं पास हैं? ये 5 बिजनेस आइडियाज आपकी किस्मत बदल सकते हैं! 

Image: iStock