Low Investment Business Idea: ₹10,000 में शुरू किया बिजनेस, अब हर महीने ₹60,000 की कमाई!

Produced by : Baniya Mind

क्या बिजनेस शुरू करे? 

क्या आप भी सोचते हैं कि कम पैसों में कोई बड़ा बिजनेस कैसे शुरू करें? तो यह आइडिया आपके लिए है — कम लागत, रोज़ाना कमाई और हाई डिमांड वाला बिजनेस। 

Image: iStock

बिजनेस आइडिया – अंडा बेचने का स्टॉल 

सड़क किनारे, कॉलेज या ऑफिस के पास स्टॉल खोले। बॉयल अंडा, ऑमलेट, मसाला अंडा, अंडा भुर्जी जैसे आइटम बनाए। स्वाद + हेल्थ का धियान रखे तो तगड़ी सेल होगी। 

Image: iStock

शुरुआत कैसे करें? 

– छोटा फोल्डिंग ठेला या टेबल – गैस स्टोव, तवा, बर्तन – बेसिक सामग्री: अंडा, प्याज़, मसाले, ब्रेड आदि, की जरूरत होगी। 

Image: iStock

कितनी लागत लगेगी? 

– ठेला/टेबल: ₹3,000 – बर्तन, तवा, गैस: ₹4,000 – कच्चा माल: ₹2,000 – ₹3,000, कुल लागत 10000 से 15000 तक लग सकता हैं। 

Image: iStock

कमाई कितनी हो सकती हैं

– 1 अंडा आइटम पर मुनाफा: ₹15 – ₹30 – दिन में 100 प्लेट बिकें = ₹1,500 – ₹3,000 – महीने की इनकम = ₹45,000 – ₹60,000+

Image: iStock

कहां लगाएं स्टॉल? 

स्कूल/कॉलेज, हॉस्पिटल, बस स्टैंड, बाजार या ऑफिस एरिया के पास।  (Zomato, Swiggy जैसी ऐप पर रजिस्टर कराएं), कमाई ज्यादा होगी। 

Image: iStock

ध्यान दे 

इस लेख सिर्फ जानकारी के लिए दी गई है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सोच-विचार और मार्किट रिसर्च या एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। 

Image: iStock

ये भी पढ़े 

Best Business ideas for students: स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, पढ़ाई के साथ कमाई 

Image: iStock