Kalpataru IPO

Kalpataru IPO 24 जून को खुलने वाला है, देखे Price, Allotment डिटेल्स

User avatar placeholder
Produced by Baniya Mind

June 21, 2025

IPO Open & Close Date
24 Jun 2025 to 26
Jun 2025
Offer Price
₹387 to ₹414
Lots Shares
36 Share

Kalpataru IPO: कल्पतरु आईपीओ 24 जून 2025 को खुलने वाला है और 26 जून को बंद हो जाएगा। ये एक बुक बिल्ड इश्यू (Bookbuilding IPO) है, जिसका प्राइस बैंड ₹387 से ₹414 प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹1,590 करोड़ जुटाएगी जिसमे ₹1,590 करोड़ का नया इश्यू और ₹10 प्रति शेयर शामिल है। रिटेल कोटा 10%, क्यूआईबी 75% और एचएनआई 15% है। कल्पतरु आईपीओ 1 जुलाई, 2025 को बीएसई, एनएसई (BSE, NSE) पर सूचीबद्ध होगा। कल्पतरु आईपीओ की आवंटन तिथि 27 जून, 2025 है। इस आईपीओ के रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited है।

कल्पतरु कंपनी ने 2023 में ₹3,716.61 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹2,029.94 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। वही, कंपनी ने 2023 में ₹226.79 करोड़ के नुकसान के मुकाबले 2024 में ₹113.81 करोड़ का घाटा दर्ज किया। यहाँ पर Kalpataru IPO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Kalpataru IPO Indicative Timeline

कल्पतरु आईपीओ 24 जून 2025 को खुलकर 26 जून 2025 को बंद होगा। आईपीओ कि अलॉटमेंट तिथि 27 जून 2025 को हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई 2025 को बीएसई, एनएसई (BSE, NSE) में होना है।

Event Date
IPO Open Date 24 Jun 2025
IPO Close Date 26 Jun 2025
Allotment Date 27 Jun 2025 (Tentative)
Refunds Initiation 30 Jun 2025
Demat Transfer 30 Jun 2025
Listing Date 1 July 2025

Kalpataru IPO Details

कल्पतरु आईपीओ आईपीओ का फेस वैल्यू 10 रूपये प्रति शेयर है। इशू प्राइस 387 रूपये से 414 रूपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वही, आईपीओ का लॉट साइज 36 शेयर और इशू साइज करीब 1590.00 करोड़ रूपये का है, जिसके लिए 3,84,05,797 शेयर है।

Face Value₹10 Per Share
Issue Price₹387 to ₹414 Per Share
Lot Size36 Shares
Issue SizeApprox ₹1590.00 Crores (3,84,05,797 shares)
Fresh IssueApprox ₹1590.00 Crores (3,84,05,797 shares)
Offer For Sale
Retail Quota10%
QIB Quota75%
HNI Quota15%
Retail App1,05,616 Approx
S-HNI App3,772 Approx
B-HNI App7,544 Approx
Issue TypeBookbuilding IPO
Listing AtBSE, NSE
RegistrarMUFG Intime India Private Limited ((Link Intime)
DRHP Draft RHP Draft

Kalpataru Limited Company Promoters

Mofatraj P. Munot और Parag M. Munot कल्पतरु कंपनी के प्रमोटर्स है।

Kalpataru Limited IPO Lot Size

कल्पतरु लिमिटेड आईपीओ के लिए न्यूनतम मार्केट लॉट 36 शेयर है, जिसकी आवेदन राशि ₹14,904 है। रिटेल निवेशक 468 शेयर या ₹1,93,752 राशि के साथ 13 लॉट तक आवेदन कर सकते हैं। एचएनआई (HNI) 2448 शेयर या ₹10,13,472 राशि के साथ 68 लॉट तक आवेदन कर सकते हैं।

Application Lot Size Shares Amount
Retail Minimum 1 36 ₹14,904
Retail Maximum 13 468 ₹1,93,752
S-HNI Minimum 14 504 ₹2,08,656
S-HNI Maximum 67 2412 ₹9,98,568
B-HNI Minimum 68 2448 ₹10,13,472

Kalpataru Limited Financial Status

यदि कल्पतरु लिमिटेड कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटस कि बात करे, तो कंपनी ने 2023 में ₹3,716.61 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹2,029.94 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। कंपनी ने 2023 में ₹226.79 करोड़ के नुकसान के मुकाबले 2024 में ₹113.81 करोड़ का घाटा दर्ज किया।

Period Ended Revenue (₹ Cr) Expense(₹ Cr) Profit After Tax (₹ Cr) Assets (₹ Cr)
31 March 2022 ₹1,248.55 ₹1,387.59 ₹121.55 ₹13,410.57
31 March 2023 ₹3,716.61 ₹3,874.52 ₹226.79 ₹12,540.77
31 March 2024 ₹2,029.94 ₹2,125.28 ₹113.81 ₹13,879.43

Kalpataru Limited IPO Registrar Details

Detail Information
Registrar MUFG Intime India Private Limited
Phone +91-22-4918 6270
Email kalpataru.ipo@linkintime.co.in
Website https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html

Kalpataru Limited IPO Lead Manager

Detail Information
Lead Manager ICICI Securities Limited, Jm Financial Limited, Nomura Financial Advisory And Securities (India) Pvt Ltd

Kalpataru Limited Company Address

Detail Information
Company Name Kalpataru Limited
Address 91, Kalpataru Synergy, Opposite Grand Hyatt, Santa Mumbai, Maharashtra, 400055
Phone +91 22 3064 5000
Email investor.cs@kalpataru.com
Website http://www.kalpataru.com/

About Kalpataru Limited Company

About Kalpataru Limited Company
About Kalpataru Limited Company

कल्पतरु कंपनी कि स्थापना 1988 में मुंबई, महाराष्ट्र में की गई थी। ये एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है।

कल्पतरु लिमिटेड मुंबई, ठाणे, पनवेल, पुणे, हैदराबाद, इंदौर, बेंगलुरु और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों, खुदरा स्थलों और एकीकृत टाउनशिप के विकास पर खास ध्यान देती है।

यह कंपनी कल्पतरु समूह का हिस्सा है, जिसमें कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, श्री शुभम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, और इनकी सहयोगी कंपनियाँ शामिल हैं।

31 मार्च, 2024 तक, कल्पतरु लिमिटेड ने रियल एस्टेट क्षेत्र में 70 परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है और वर्तमान में 40 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जो इसके मजबूत अनुभव और विश्वसनीयता को दर्शाता है।


डिस्क्लेमर: यह केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है, जो अलग-अलग वेबसाइट (chittorgarh.com, angelone.in) से ली गई है । हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते है। किसी भी निवेश से पहले कृपया अपने स्तर पर उचित शोध एवं एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें। लेखक या वेबसाइट किसी भी प्रकार के लाभ या हानि या किसी प्रकार की त्रुटि के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।

BaniyaMind.in is a Hindi & English blog where you will find great business ideas, stock market updates, and smart tips related to earning money. We aim to make you financially aware and help you increase your income."Paisa Kamane Ke Liye Baniya to Banana Padega Na!"

Leave a Comment