Patil Automation IPO

16 जून से खुलेगा Patil Automation का IPO, दोगुनी कमाई का मौका?

User avatar placeholder
Produced by Baniya Mind

June 14, 2025

Patil Automation IPO: 16 जून यानि सोमवार को ‘पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड’ आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुलने जा रहा है, जो 18 जून को बंद होगा। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है, तो आपको Patil Automation Limited IPO से जुड़ी संबंधित वे सभी बाते पता होने चाहिए जो एक निवेशक को निवेश करने से पहले जानना होता है।

Patil Automation IPO का साइज

पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ को 69.61 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्डिंग इश्यू है। यह 58.01 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। कंपनी के प्रमोटर आरती मनोज पाटिल, प्रफुल्ल पांडुरंग पाटिल और मनोज पांडुरंग पाटिल है।

Patil Automation IPO एक प्राइस बैंड

यदि पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड कि बात करे तो ये 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू में आवेदन करने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयरों रखा गया है, जिसका मतलब है कि खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹1,36,800 का निवेश करना होगा।

हालांकि, विशेषज्ञों की राय है कि IPO में ज़्यादा मांग (ओवरसब्सक्रिप्शन) को देखते हुए निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस यानी ₹120 पर ही बोली लगानी चाहिए। इससे आपकी कुल निवेश राशि करीब ₹1,44,000 हो जाती है।

वहीं अगर आप हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) कैटेगरी से निवेश कर रहे हैं, तो आपको कम से कम दो लॉट (2,400 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी कुल कीमत करीब ₹2,88,000 होगी।

Patil Automation IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग तिथि

पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ 16 जून को खुलेगा और 18 जून को बंद होगा। वही, शेयर अलॉटमेंट को 19 जून को अंतिम रूप दिया जा सकता है। 20 जून को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 23 जून को NSE SME पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है।

पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ का इश्यू स्ट्रक्चर

  • Qualified institutional buyers – 50%
  • Retail Investors – 35%
  • Non-institutional Investors – 15%

पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ का मौजूदा GMP

यदि Patil Automation IPO की मौजूदा GMP कि बात करे तो ये 21 रूपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है। वही, इस इश्यू का अधिकतम GMP 23 रूपये रहा है।

पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड कंपनी के बारे मैं

Patil automation limited
Patil automation limited

Patil Automation Limited कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी और यह कंपनी वेल्डिंग और लाइन ऑटोमेशन समाधान प्रदान करती है। भारत में कंपनी की 5 परिचालन सुविधाएँ है, जिसमे से दो प्लांट पुणे में है जो फिक्स्चर में विशेषज्ञ हैं और वेल्डिंग लाइन, असेंबली लाइन, ऑटो हैंडलिंग, गैंट्री, उत्पादन और परीक्षण एसपीएम से जैसे व्यापक ऑटोमेशन समाधान प्रदान करते हैं। यह कंपनी कुल 4,60,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जहाँ उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद का प्रोडक्शन तथा समाधान प्रदान करती है। इन समाधानों में स्पॉट, MIG और TIG वेल्डिंग लाइन्स, असेंबली लाइन और विशेष प्रकार की उत्पादन मशीन शामिल हैं। कंपनी के बारे में ओर अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 118.72 करोड़ रूपये था जो वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 122.04 करोड़ रुपये हो गया। वही, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 7.84 करोड़ रुपये (2024) से बढ़कर 11.70 करोड़ रुपये (2025) हो गया है।

Patil Automation IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार 

पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर ‘सेरेन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड’ है। जबकि, ‘पूर्वा शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ इसके रजिस्ट्रार है।

पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड कंपनी के आईपीओ का उद्देश्य 

कंपनी इस आईपीओ के जरिए नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने और कुछ उधार को चुकाने में लगाने वाली है।


डिस्क्लेमर: यह केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। किसी भी निवेश से पहले कृपया अपने स्तर पर उचित शोध एवं एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें। लेखक या वेबसाइट किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।

BaniyaMind.in is a Hindi & English blog where you will find the latest updates and insights across multiple niches, including business ideas, stock market trends, technology, product reviews, and smart tips for earning and managing money. Our goal is to keep you informed, inspired, and empowered to make smarter decisions in finance, tech, and lifestyle.
"Paisa kamane ke liye Baniya to Banana Padega Na!"