अगले महीने से बदल जाएंगे SBI Credit Card के नियम, हो जाइए तैयार 

By Rajeev  17-06-2025

देश के सबसे बड़े बैंक SBI, अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। बैंक MAD के कैलकुलेशन का तरीका बदलने की तैयारी की है। 

Image: iStock

कब होगा नया नियम लागु

SBI क्रेडिट कार्ड को लेकर अपना नियम 15 जुलाई 2025 को लागु करने वाली है, जिसके तहत मिनिमम अमाउंट ड्यू" यानी मिनिमम पेमेंट की रकम बढ़ सकती है। 

Image: iStock

मिनिमम अमाउंट ड्यू क्या है ?

क्रेडिट कार्ड पर MAD वह न्यूनतम राशि है जिसे आपको विलंब शुल्क और अपने क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए देय तिथि तक चुकाना आवश्यक है।

Image: iStock

क्या है बदलाव?

इस बदलाव के तहत अब कार्डधारकों को हर महीने अपने बिल में शामिल जीएसटी, फाइनेंस चार्ज, अन्य फीस और ईएमआई का 100 फीसदी हिस्सा MAD में चुकाना होगा।  

Image: iStock

SBI क्रेडिट कार्ड पर ये नियम लागु होने के बाद अगर पहले 17,313 रुपये का मिनिमम पेमेंट कर रहे थे, तो अब आपको 20,013 रुपये तक चुकाना पड़ सकता है। 

Image: iStock

MAD में शामिल होंगी ये चीजें

MAD के इस नियम के तहत MAD में 100% GST, 100% EMI, 100% फीस और चार्जेज, 100% फाइनेंस चार्ज, ओवरलिमिट की रकम (अगर कोई है), बकाया रकम का 2% हिस्सा शामिल होगा। 

Image: iStock

हवाई दुर्घटना बीमा होगा बंद 

15 जुलाई से SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले 1 करोड़ रुपये तक का फ्री हवाई दुर्घटना बीमा भी बंद कर रही है। 

Image: iStock

ये भी पढ़े 

पैसा कमाना है, तो घर से शुरू करें ये कम लागत वाले बिज़नेस

Image: iStock