Sahaj ITR 1 Form

SAHAJ ITR 1 Form क्या है? ये किसके लिए और कैसे भरा जाता है? जाने पूरा प्रोसेस

User avatar placeholder
Produced by Baniya Mind

June 10, 2025

SAHAJ ITR 1 Form: इनकम टैक्स रिटर्न 2025 (ITR 2025) फॉर्म भरने की प्रकिर्या शुरू हो चुकी है। टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है। टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग के जरिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म भरकर अपना रिटर्न ऑनलाइन दाखिल कर सकते है। सैलरी पाने वाले अपने कंपनी से Form-16 मिलने के बाद अपना रिटर्न भर सकते है। टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए किसी न किसी ITR Form की जरूरत पड़ती है, ऐसे मैं जो नौकरी करने वाले होते है उनके लिए ITR 1 Form का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है, जिसे सहज (Sahaj) के नाम भी जाना जाता है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर Sahaj ITR 1 Form क्या है और इसे कैसे भर सकते है।

Sahaj ITR 1 Form क्या है? कौन-कौन इसे भर सकते है?

ITR 1 फॉर्म को सहज फॉर्म के नाम से भी जाना जाता है, जो हर किसी के लिए होता है। जिस किसी का सालाना इनकम 50 लाख रूपये से कम है और कमाई का मुख्य जरिया सैलरी, पेंशन, किसी एक घर से आने वाला किराया या बैंक मैं जमा पैसे पर मिल रहा Interest और खेती से 5000 रूपये की आमदनी हो रही है तो वे सभी ITR 1 फॉर्म यनि सहज फॉर्म भर सकते है। इसके अलावा 1.25 लाख तक का लॉन्ग टर्म गेन करने वाले है जैसे शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स या किसी डिजिटल असिस्ट से बिक्री होने वाली कमाई पर भी Sahaj ITR 1 Form भर सकते है।

आमतौर पर कहा जाए तो ये फॉर्म ऐसे लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनका आय स्रोत सीमित है। हाल मैं है किए गए बदलाव के बाद आप छोटे निवेशक ITR 1 फॉर्म भर सकते है। जिनका LTCG 1.25 लाख रूपये से कम है। इससे पहले ITR 2 भरना पड़ता था।

ये भी पढ़े: NPS vs VPF मैं क्या है अंतर? इन्वेस्ट करने के लिए कौन है बेहतर? जानिए पूरी डिटेल!

सहज ITR 1 फॉर्म कैसे भर सकते है?

यहाँ पर दिए गए चरणों का पालन करके आप सहज फॉर्म भर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, या यहाँ क्लिक करे

स्टेप 2: लॉगिन करे (अगर पहले से अकाउंट बना है) नहीं तो रजिस्टर पर क्लिक करे।

स्टेप 3: इसके बाद e-file > Income Tax Returns > File Income Tax Return ऑप्शन पर जाए।

स्टेप 4: AY 2025-26 पर जाए और Filling Mode “ऑनलाइन” चुने।

स्टेप 5: इसके बाद स्टेटस इंडिविजुअल या HUF चुने।

स्टेप 6: अब ITR-1 फॉर्म को सेलेक्ट करे।

स्टेप 7: सेलेक्ट करने के बाद “Lets Get Started” पर क्लिक करे।

स्टेप 8: टैक्स फाइलिंग का कारण चुने, जैसे Original या Revised Return

स्टेप 9: पूछे गए सारी जानकारी को धयान पूर्वक भरे।

स्टेप 10: फॉर्म भरने के बाद ई-वेरिफिकेशन करे, इसके बाद आपका रिटर्न सबमिट हो जाएगा।

आशा करता हूँ की आपको इस लेख के माध्यम से SAHAJ ITR 1 Form के बारे मैं जानकारी मिल गई होगी। अगर इसके संबंध मैं कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है।

BaniyaMind.in is a Hindi & English blog where you will find the latest updates and insights across multiple niches, including business ideas, stock market trends, technology, product reviews, and smart tips for earning and managing money. Our goal is to keep you informed, inspired, and empowered to make smarter decisions in finance, tech, and lifestyle.
"Paisa kamane ke liye Baniya to Banana Padega Na!"

Leave a Comment