The Trump Gold Card

Trump Gold Card: पैसा है तो कुछ भी हो सकता है, इसका उदाहरण है ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’, जानिए क्या है ये?

User avatar placeholder
Produced by Baniya Mind

June 13, 2025

Trump Gold Card for US Citizenship: यदि किसी को अमेरिकी नागरिकता चाहिए तो उसे मुख्य दो तरह से प्राप्त किया जा सकता है, पहला जन्मसिद्ध नागरिकता (Birth Right Citizenship) और दूसरा प्राकृतिककरण (Naturalization). जन्मसिद्ध नागरिकता उन लोगों पर लागू होता है जो अमेरिका मैं पैदा हुए है, या फिर उन लोगो पर जो विशिष्ट परिस्थितियों में अमेरिकी नागरिक माता-पिता के यहाँ विदेश में पैदा हुए हैं। वही, प्राकृतिककरण के तहत अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है यानि उसे कानूनी माध्यम से जाना होता है तब अमेरिकी नागरिकता प्राप्त होता है।

लेकिन, अब अगर आपके पास पैसा है तो आपको आसानी से अमेरिका का नागरिकता मिल सकता है, और ये संभव हो सकता है ट्रम्प गोल्ड कार्ड (Trump Gold Card) से। चलिए विस्तार से जानते है इसके बारे मैं।

Trump Gold Card क्या है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में ऐलान किया था कि अमीर अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता देने के लिए गोल्ड कार्ड लाया जाएगा। ट्रम्प के अनुसार इस गोल्ड कार्ड को लेने के लिए अप्रवासियों को $5 मिलियन यानी करीब ₹43.5 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। जिसे भी ट्रम्प गोल्ड कार्ड मिल जाता है वह अमेरिका का नागरिक हो जाएगा। इसको ही कहते है ‘पैसा है तो सब कुछ हो सकता है।’

ट्रंप का मानना है की जितने अमीर नागरिकों की संख्या बढ़ेगी, देश मैं टैक्स कलेक्शन भी ज्यादा होता और रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा।

ये भी पढ़े: Engineering सेक्टर के Penny Stock SEPC Ltd मैं 7% की रफ्तार, PSU Banks की हिस्सेदारी के साथ, कंपनी को मिला 650 करोड़ का Solar Project

ट्रंप गोल्ड कार्ड कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

The Trump Card 5 Million
The Trump Card 5 Million

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ के लिए दुनियाभर के 8 क्षेत्रों (यूरोप, एशिया, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका, अफ्रीका, ओशिएनिया और करेबियन) के लिए ‘trumpcard.gov’ वेबसाइट लॉन्च कर दी है। इस वेबसाइट के जरिए वे लोग अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर सकते है जिनके पास  $5 मिलियन (करीब ₹43.5 करोड़) है। इस वेबसाइट पर आपको गोल्ड कार्ड दिखाई देगा जिसमे ट्रंप की तस्वरी है और उसमे ‘द ट्रंप कार्ड’ लिखा हुआ है।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ डिटेल डालना होता है जैसे की नाम, ईमेल, क्षेत्र और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। सभी डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है। उसके बाद जब आवेदन शुरू होगा, तो आपको जानकारी मिल जाएगी।

ये भी पढ़े: Upcoming IPO: SEBI द्वारा विद्या वायर्स और मंगल इलेक्ट्रिकल को मिली हरी झंडी, जल्द हो सकता है आईपीओ लॉन्च

सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप ने दी जानकारी

The Trump Card
The Trump Card

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘Truth Social’ पर लिखा की $5M में ट्रंप कार्ड आने वाला है। उन्होंने बताया कि हजारो लोग उन्हें कॉल कर रहे है और पूछ रहे कि कैसे ‘सबसे महान’ देश के ऐक्सेस के लिए और दुनिया में किसी भी मार्केट के लिए कैसे साइन अप कर सकते हैं।

द ट्रंप गोल्ड कार्ड ‘The Trump Gold Card’ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके बताए।

BaniyaMind.in is a Hindi & English blog where you will find the latest updates and insights across multiple niches, including business ideas, stock market trends, technology, product reviews, and smart tips for earning and managing money. Our goal is to keep you informed, inspired, and empowered to make smarter decisions in finance, tech, and lifestyle.
"Paisa kamane ke liye Baniya to Banana Padega Na!"

Leave a Comment